Sunday, May 17, 2020

अन्देखा मत करीये

"कया आप शादी शुदा हैं...कहीं आपके सम्भंद किसी गैर मर्द से तो नही किसी गैर ओरत से तो नहीं जरूर पडीये"



                          इफिसियों 5:33

पर तुम में से हर एक अपनी पत्नी से अपने समान प्रेम रखे, और पत्नी भी अपने पति का भय माने॥

★★★★★★★★★★★★★★★★★

वचन मे साफ साफ लिखा की पति पतनी से प्रेम रखे मगर

आजकल देखने को ये मिलता है की बहूत से शादी शुदा भाई बहिन बैक मे मोल मे फैकटरी मे काम करते है

अंजान लडके लडकियों के साथ तो कई बार हम एक दुसरे से घर की बात करते हैं दुख की या खुशी की
तो होता ये है की साथ काम करने से सबका एक प्यार सा बन जाता है और कही ये भी होता है की हम एक दुसरे की तरफ खीचने लगते है एक दुसरे को पसंद करने लगते हैं
और ये सब गंदी बाते शैतान हमारे मन मे डालता है की हम अपने पति को पतनी को धोखा देके प्यार वयार का चक्कर चलाते हैं

इसी तरह शैतान एक विशवाशी लडके लडकी को सत्य मार्ग से भटकाता है ताकी हम व्यभिचार मे पडके अपने आप को अपवित्र करे और दोशी ठहरे

प्रभु जी के आगे......मुझे इस बात का अच्छी तरह पता है की बहुत से भाई बहिन आज भी शादी शुदा होते हुये घर से बाहर गैर मर्द औरत के साथ प्रेम सम्भंध रखते हैं वो समझते हैं

किसी को कुछ पता नही और सून होकर व्यभिचार करने मे लगे हुये हैं
और वो ये भूल गये की जिस को हमने अपना उद्धार कर्ता  स्वीकार किया है
वो हमको हर समय देखता रहता है

पति पत्नी से पत्नी पति से चोरी चोरी फ़ोन पर बाते करती हैं फैस बुक पर वट्सएप पर मैसीज करते हैं पति पतनी से पत्नी पति से तो छुपा सकते हैं

मगर जो सबको स्वर्ग से देखता रहता है उससे कैसे बचोगे पति को पत्नी से पतनी को पति से प्यार से ईमानदारी से प्रभु जी मे रह के जीवन जीना है

 किसी की सुंदरता को पैसे को देख के उसके साथ सम्भंध मत बनाइए और शैतान के बहकावे मे आके कुछ गैर मर्द गैर औरत से सम्भंध मत बनाओ

नहीं तो प्रभु जी आपसे सम्भंध तोड़ देंगे 

इस लिए सच्चाई इमानदारी से पवित्रता मे रह के अपना जीवन वचन के अनूसार जीओ
ये ही आपके और आपके परिवार के लिए अच्छा है.....

अगर कोई भाई बहिन शादी शुदा होते हुये भी गैर मर्द गैर औरत के साथ सम्भंध मे है तो आज ही इस बुराई से मन फिराऐं और अपना जीवन पवित्रता से जीऐं..

प्रभु जी आपको आशीश दे----

जय मसीह की

1 comment:

Anonymous said...

Amen, wonderfully explained

Popular Posts